दूरबीन न्यूज डेस्क। गरीब एवं वंचित असहाय वर्गो के लिए वस्त्र वितरण अभियान चलाया। समस्तीपुर जिला के पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी कैडेट्स के द्वारा संचालित सामाजिक संस्थान द उम्मीद द्वारा जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में खुली आसमान के नीचे टेंट में रहने वाले लोगों के बीच कपड़ा वितरण किया गया! इस क्रम में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह द उम्मीद एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि ठंड के मौसम में तन ढकने के लिए कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
द उम्मीद के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक गतिविधियों जैसे मिशन शिक्षादान के तहत नि:शुल्क शिक्षा, रक्तदान, वस्त्रदान, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, जागरूकता अभियान एवं विभिन्न गतिविधियों से समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है! जो की काफी हैं! द उम्मीद के अध्यक्ष & संस्थापक अमरजीत कुमार ने उन सभी सदस्यों का धन्यवाद किया! जिन्होंने क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव में अपना सहयोग और साथ प्रदान किया! मौके पर द उम्मीद बोर्ड मेंबर नवनीत , आदेश , अमन , रजनीश ,अनमोल एवं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।