Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चिकित्सा महासघ ने लिया आंदोलन, 28 नवंबर को हेल्थ मिनिस्टर के सामने करेगा आंदोलन

दूरबीन न्यूज डेस्क । चिकित्सा महासघ ने लिया आंदोलन, 28 नवंबर को हेल्थ मिनिस्टर के सामने करेगा आंदोलन। महासंघ स्थल पर श्रीमती अवलेश कुमारी की अध्यक्षता में बिहार चिकित्सा एवम जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई । समान्य परिषद की बैठक को चिकित्सा संघ के महामंत्री सुबेश सिंह द्वारा संबोधित किया गया ,महामंत्री द्वारा आगामी 28/11/24 को पटना के गर्दनी बाग में मुख्यमंत्री एवम स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष आहूत प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु जिला के तमाम कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना पहुंचने का आवाहन किया ।

महामंत्री ने केंद्र एवम राज्य सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए कहा की एक ओर जहा हजारों पद विभिन्न विभागों में रिक्त है। जहा बेरोजगारों की नियुक्ति नहीं की जा रही है, दूसरी तरफ संविदा एवम आउटसोर्सिंग की बहाली की जा रही है। जहा श्रम का शोषण किया जा रहा हैं। महामंत्री ने ऐसे कर्मचारी विरोधी राज्य एवम केंद्र सरकार के विरुद्ध सरक पर उतरकर जन आंदोलन प्रारंभ करने की बात कही गई महामंत्री ने दिनांक 28/11/24 को पीएफआरडीए बिल रद्द करने, एनएचएम कर्मियों के आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौते पर हुए बिंदुओं पर अविलंब आदेश निर्गत करने ,ठेका संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों की सेवा बिना शर्त स्थाई करने,संवर्ग नियावली गठित करने की मांग की।

साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 19300 के आलोक में राज्य स्तरीय संवर्ग के कर्मियों को अविलम्ब प्रोन्नति देने , उपकेंद्र स्तर पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, न्यूनतम वैधायनिक मजदूरी 26000 करने इत्यादि के सवाल पर हजारों की संख्या में पटना पहुंचने का अनुरोध किया,बैठक में जिले के सभी बिशो प्रखंड के प्रतिनिधि उपस्थित थे । बैठक को अरुण कुमार सिंह ,राम कुमार झा ,रेखा कुमारी, विरेंद्र कुमार सिन्हा,बिमलेश चौधरी ,अभिषेक कुमार,नीरज कुमार सिंह, शांति भूषण , राकेश कुमार रौशन ,प्रतिभा कुमारी,अनिता कुमारी,शैलेंद्र कुमार,प्रेमा कुमारी ,सुधा कुमारी,रंजू कुमारी,रूबी कुमारी,नरेंद्र कुमार सिंह,कृष्णा कुमारी,मीनू कुमारी ,पूजा भारती ,रघुवीर कुमार ,दिलीप कुमार आदि द्वारा संभिधित किया गया।