Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मतदान पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण, कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में दी गयी जानकारी

दूरबीन न्यूज डेस्क। मतदान पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण, कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में दी गयी जानकारी।समस्तीपुर जिला के सभी प्रखंडों के कुल 323 सहकारी समितियों में पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में आज तीसरे दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल 1231 तृतीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं मुख्य मास्टर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनरों ने तृतीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि तृतीय मतदान पदाधिकारी वास्तविक मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर सामान्य, अनुसूचित जाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा सदस्य के मतपत्र संबंधित मतदाता के लिए निर्गत मतपत्रो को सही तरीके से मोड़कर बताएंगे, फिर उसे सीधे करके मतदाता को मत देने हेतु दे देंगे। साथ ही मतपत्र पर मुहर लगाने के लिए प्लास्टिक मुहर भी देंगें, जिससे मतदाता अपने पसन्द के उम्मीदवारों को वोटिंग कम्पार्टमेंट में जाकर मत देंगे।

वहीं मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स चुनाव 2024 में पांचों चरणों में होने वाले मतदान प्रारंभ करने का समय पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस पैक्स चुनाव में अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य के कुल 12 पदों का चुनाव बैलेट के माध्यम से होना है। अध्यक्ष पद का मतपत्र लाल रंग, प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए पीला रंग, पिछड़ा कोटि पर्षद के लिए हरा रंग, अतिपिछड़ा कोटि के पर्षद के लिए सफेद एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आसमानी रंग के कागज पर काला रंग से मुद्रित होंगे।

अध्यक्ष पद अनारक्षित कोटि के लिए निर्धारित है जबकि प्रबंधकारिणी सदस्य में सामान्य कोटि के लिए पांच पद जिसमें तीन अनारक्षित तथा दो महिला के लिए वहीं पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कोटि में सभी कोटि के लिए दो-दो पद जिसमें एक-एक पद महिला के लिए आरक्षित हैं अर्थात अध्यक्ष समेत सभी कोटि के प्रबंधकारिणी सदस्यों के कुल 12 पदों के लिए चुनाव होना है। मतदान के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण सामग्रियां यथा मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां की तीन प्रति, मतदान केन्द्र प्रभेदक सील, प्लास्टिक वोटिंग स्टिक, मतपेटी, निर्धारित विहित प्रपत्र,मेटल सील एवं मेटल रूल है। मतदान दल पदाधिकारियों को मतपत्र गश्ती दल के पदाधिकारियों द्वारा मतदान तिथि के दिन सुबह 05:00 बजे तक मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायेंगे।

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, श्रीनाथ ठाकुर, सुनील कुमार महतो, राजेश कुमार, मनीष चन्द्र प्रसाद, तनवीर आलम, अरुण कुमार, अशोक कुमार, संजीव कुमार, अरूण कुमार राम, चन्द्रभूषण शर्मा, विजय कृष्ण, विनोद कुमार, अरविन्द कुमार, राम दयाल सिंह, मनमोहन चौधरी, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, चन्दन कुमार,पवन शंकर भारद्वाज, विवेकानन्द कर्मशील, विश्वामित्र प्रसाद, मो० एजाज अहमद अंसारी, महावीर सहनी,, राजीव कुमार, निर्मल कुमार, विश्वनाथ सिन्हा, पवन कुमार यादव, अनुपम कुमार सिन्हा, राम किशोर राय, अंजनी कुमार पाण्डेय, मंगलेश कुमार, रामानुज कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार सिन्हा, अभिषेक अभय, कुमार अनुशीलन, पवन कुमार शर्मा, सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया।