Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जगदीशपुर में युवक की चाकू मार हत्या, फोन कर उसे घर से बुलाया, पुलिस कर रही जांच

दूरबीन न्यूज डेस्क। जगदीशपुर में युवक की चाकू मार हत्या, फोन कर उसे घर से बुलाया, पुलिस कर रही जांच। जगदीशपुर थाना के खलवा गहीरी गांव में अज्ञात अपराधी ने मोहम्मद अब्दुल खालिक( ) की चाकू मार हत्या कर दी है। घटना गुरुवार की देर शाम 7 बजकर 30 मिनट की है। मृतक किसान मोहम्मद रसूल अंसारी का पुत्र था। जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वह घटनास्थल पर है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के बड़े भाई अब्दुल कादिर ने बताया कि उनका छोटा भाई अपने घर पर था। इसी दौरान छोटे भाई मोहम्मद अब्दुल खालिक के मोबाइल पर किसी दोस्त का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे मस्जिद के समीप बुलाया। खालिक घर से लगभग 100 फीट की दूरी पर स्थित मस्जिद के पास गया।

उसके थोड़े ही देर बाद ग्रामीण सूचना दी की अब्दुल खालिक मस्जिद के समीप खून से लथपथ होकर गिरा हुआ है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके गर्दन में गहरा जख्म है। परिजन उसे लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।