Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

काली पूजा देखने गए युवक की सड़क दुर्घटना तीन युवक की मौत, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एनएच 77 के आरएनटीएस कॉलेज के समीप हुआ हादसा

दूरबीन न्यूज डेस्क। काली पूजा देखने गए युवक की सड़क दुर्घटना तीन युवक की मौत, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एनएच 77 के आरएनटीएस कॉलेज के समीप हुआ हादसा।रुन्नीसैदपुर संवाद सूत्र सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एनएच 77 के 23 माईल आरएनटीएस कॉलेज के समीप एक ट्रक की ठोकर से बाईक सबार तीन यूवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई मृतक की पहचान थुम्मा वार्ड 8 निवासी श्याम बाबू पटेल के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार मुन्ना पटेल के 21 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलू व राजनन्द महतो के 20 वर्षीय पुत्र कामोद कुमार के रूप में की गई।

तीनो युवक अपने घर थुम्मा से काली पूजा देखने थुम्मा साध बाबा के समीप देखने निकला था कि इसी बीच ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पुअनि मुकेश कुमार सिंह सअनि मृतुन्जय यादव ने दल बल के साथ घटना स्थल के पास पहुँचकर उक्त ट्रक को जप्त कर रुन्नीसैदपुर थाना लाया । वही रुन्नीसैदपुर पीएचसी पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पतालभेज दिया। घटना को लेकर स्थानीय जिला पार्षद रुब्बी कुमारी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया व सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही।