दूरबीन न्यूज डेस्क। मोतीपुर सब्जी मंडी के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत, युवती की हालत गंभीर। समस्तीपुर, ताजपुर थाना के मोतीपुर सब्जीमंडी के पास पुनः सड़क दुर्घटना में एक अधेर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान लखींद्र महतो (55) पूसा प्रखंड के महमदा निवासी के रूप में हुआ है जबकि गंभीर रूप से घायल मृतक की पुत्री बताई गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईक सवार मृतक लखींद्र महतो अपनी बेटी के साथ पश्चिम की ओर जा रहे थे, इसी बीच तेज गति से गुजर रहा मालवाहक ट्रक ने दोनों को कुचला दिया। इससे बाईक सवार की मौके पर मृत्यु हो गई जबकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को ईलाज के लिए भेजा एवं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना का दुखद बताया है। उन्होंने मंडी के आसपास लगातार सड़क हादसा पर झोभ व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से हादसा रोकने का उपाय मसलन सड़क के दोनों ओर फ्लैंक बनाने, स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने, मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने, घायलों को सरकारी स्तर पर ईलाज कराने की मांग की है।