Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कार की ठोकर से किसान की मौत के बाद बवाल, कार सवार लोगों की पिटाई, NH 28 सड़क जाम

दूरबीन न्यूज डेस्क। कार की ठोकर से किसान की मौत के बाद बवाल, कार सवार लोगों की पिटाई, NH 28 सड़क जाम। समस्तीपुर जिला के घटहो थाना के समीप कार की ठोकर से एक की मौत व किशोरी के जख्मी होने से आक्रोशित लोगों ने बवाल काटा। कार में सवार चार लोगों की जमकर पिटाई करने के साथ सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। यह हादसा घटहो थाना से करीब ही हुआ। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विद्यापतिनगर के बनघरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार ने खेत जा रहे राभप्रमाण महतो व 15 साल की किशोरी को अपनी चपेट में लेकर ठोकर मार दिया।

इससे राभप्रमाण महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद जुटे लोग उसकी मौत से आक्रोधित हो कार में सवार चार लोगों की पिटाई शुरू कर दी। कार चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था। जिससे लोग अधिक आक्रोशित थे। भीड़ की पिटाई से कार चला रहे व्यक्ति समेत चारो लोग जख्मी हो गये। सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को थाना ले गयी। इधर, कार सवार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने, मृतक के परिजन को मुआवजा देने और जख्मी किशोरी के इलाज सरकारी स्तर पर कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।

घटहो थाने की पुलिस के समझाने बुझाने पर भी लोगों ने जाम नही हटाया। तब इंस्पेक्टर नीरज तिवारी और बाद में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कर जाम हटवाया। बीडीओ मनीष कुमार ने मृतक के परिजन को तत्काल बीस हजार रुपये का चेक दिया। उसके बाद लोगों ने जाम हटाया। तब पुलिस मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। बताया गया है कि जख्मी किशोरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है।

वहीं हिरासत में लिए गए कार चालक को पुलिस ने मेडिकल उसके शराब पीने की पुष्टि की जांच के लिए भेजा। बताया गया है कि कार चालक घटहो का ही निवासी है। ग्रामीणों के अनुसार, वह बीपीएससी से चयनित शिक्षक है। फिलहाल इस मामले में घटहो थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। प्राथमिकी के लिए पुलिस मृतक व जख्मी किशोरी के परिजन के आवेदन के इंतजार में हैं।