दूरबीन न्यूज डेस्क। बीए के छात्र को चाकू मार 14 हजार लूटा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी है घटना, खेत से सब्जी तोड़ लाया था थोक में बेचने। बेतिया जगदीशपुर के गम्हरिया गांव से खेत में लगे बैगन को तोड़कर थोक मंडी में बेचकर लौट रहे नीरज कुमार को चाकू मारकर बाइक सवार अपराधियों ने 14 हजार रुपया लूट लिया। घटना मुफस्सिल थाना के हजारी इलाके में मछली मंडी के समीप की है। थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि नीरज कुमा की शिकायत पर तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।
जिसमें से एक बाइक की पहचान रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की जा रही है। नीरज के पिता राजेश्वर प्रसाद ने फोन पर बताया कि उनका परिवार खेती करता है। 20 अक्टूबर को खेत से तोड़े गए सब्जी को लेकर नीरज कुमार हरिवाटिका थोक मंडी में गए थे। वहां से सब्जी बेचकर 14 हजार रुपया मिला। रुपया लेकर नीरज बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हजारी में मछली मंडी के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें चाकू दिखाकर रोक लिया।
एक अपराधी ने उनके गर्दन पर चाकू चलाया जिसे नीरज ने अपने दाहिने हाथ से रोक लिया। वह जख्मी हो गया तो अपराधी उसे 14 हजार रुपया छीनकर चेक पोस्ट की तरफ फरार हो गए। नीरज को जख्मी अवस्था में जीएमसीएच लाया गया। वहां उसका इलाज हुआ। इसके बाद 23 अक्टूबर को नीरज ने मुफस्सिल थाना पहंुच मामले की शिकायत दर्ज करायी।