Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नदी में डूबने से ममेरे-फुफेरे भाई की मौत, मचा कोहराम, नदी किनारे खेलने के क्रम में दोनों लुढक् गये नदी में

दूरबीन न्यूज डेस्क। नदी में डूबने से ममेरे-फुफेरे भाई की मौत, मचा कोहराम, नदी किनारे खेलने के क्रम में दोनों लुढक् गये नदी में। रोसड़ा थाना क्षेत्र के कोलहट्टा स्थित करेह नदी में गुरुवार शाम डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कोलहट्टा गांव के ही वार्ड नं 17 निवासी रामाकांत मुखिया का पुत्र अभिषेक कुमार (05) तथा दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी वार्ड नं 09 निवासी राहुल मुखिया के पुत्र कृष्णा कुमार (05) के रूप में की गई है। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई थे। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम अभिषेक व कृष्णा नदी किनारे ही खेल रहे थे। खेलते-खेलते ही दोनों लुढ़कने के बाद गहरे पानी में चले गए । हालांकि इस दौरान नदी किनारे व बांध पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया व आनन-फानन में बचाने के लिए छलांग लगा दी। पर तब तक दोनों किशोर गहरे पानी मे डूब चुके थे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने देर शाम दोनों को ढूंढ कर निकाला। हालांकि तब तक दोनों किशोर दम तोड़ चुके थे।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही कृष्णा अपनी मां के साथ ननिहाल आया था। कृष्णा व अभिषेक हमउम्र होने के कारण साथ-साथ ही खेला करते थे। घर के पास ही नदी रहने के कारण बच्चे अक्सर नदी किनारे ही खेला करते थे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही रमाकांत के घर कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पहुंचे। देखते ही देखते लोगों की भी काफी भीड़ जुट गई। वहां हर कोई इस हृदयविदारक घटना से मर्माहत दिख रहा था।