दूरबीन न्यूज डेस्क। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थीयों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत दिलायी गयी शपथ। आरसेटी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं विजिलेंस अधिकारी शशिकांत तिवारी के उपस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थीयों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ दिलाया गया। क्षेत्र प्रमुख ने कहा कि सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है, भ्रष्टाचार के विरुद्ध उन्मूलन के लिये सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरुरत है साथ ही जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी एवं कानून के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है।
साथ ही कभी भी किसी प्रकार की रिश्वत नहीं लेनी चाहिए। विजिलेंस अधिकारी ने बताया की अगर समाज को बेहतर बनना है तो सर्वप्रथम हमें अपने प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा होना जरुरी है क्यूंकि इसके बिना हम एक बेहतर समाज की उम्मीद नहीं कर सकते है। संस्थान के निदेशक पी.के. सिंह ने कहा सभी लोगों के एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष के साथ वचनबद्ध होना जरुरी है। मौके पर एफएलसी एम.के. ठाकुर, वरिष्ठ संकाय श्रवण कुमार झा, बिट्टू भारती, शुभम सिन्हा, रूपमती कुमारी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।