दूरबीन न्यूज डेस्क। सेमिनार में एनएनसी कैडेट्स को मिली मछली पालन की जानकारी। विमेंस कॉलेज की एन सी सी इकाई द्वारा प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता तथा एन सी सी पदाधिकारी डॉक्टर नेहा कुमारी जायसवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महोदया ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस योजना को देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ किसानों के आर्थिक लाभ के लिए भी एक महत्वपूर्ण तथा सराहनीय कदम बताया ।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए देने के लिए कम ब्याज दर पर लोन, सब्सिडी , तथा कम कीमत पर अच्छी मछलियों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एनसीसी पदाधिकारी ने कैडेट्स को कहा कि वे अपने आसपास के किसानों को मत्स्य पालन से होने वाले आर्थिक लाभों को बता कर उन्हें मत्स्य पालन के लिए प्रेरित कर सकते हैं ।कैडेट्स रिया कुमारी, सिंधु कुमारी, साक्षी कुमारी, मनीषा ,प्रिंसी, गूंजन, आदी कैडेट्स ने भी अपनी बातों को रखा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एन सी सी पदाधिकारी डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने किया।