Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नहर में उपलाता मिला अज्ञात अधेड़ का श’व, नहीं हुई श’व की शिनाख्तन, नहर में उपलाते श’व को देखने उमड़ी लोगों की भीड़, इलाके में सनसनी

दूरबीन न्यूज डेस्क। नहर में उपलाता मिला अज्ञात अधेड़ का शव, नहीं हुई शव की शिनाख्तन, नहर में उपलाते शव को देखने उमड़ी लोगों की भीड़, इलाके में सनसनी। मधुबनी जिले के हरलाखी सोहपुर-विशौल गांव के बीच कमला नहर की शाखा में सोमवार को उपलाता एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। हरलाखी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह लोगों ने नहर में शव को उपलाते देखा। नहर में शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी व अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई शत्रुघ्न कुमार, पीएसआई विश्वनाथ कुमार व सीमा कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव नहर की पानी में उल्टा बह रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया देखने से 40 से 45 वर्षीय अधेड़ का शव लग रहा था। पुलिस का कहना है कि शव सड़ चुका है। चार पांच दिन पहले का डूबा हुआ प्रतीत होता है।

पुलिस ने घटना स्थल पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आवश्यक प्रक्रिया चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।