Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सिगरेट चोरी करने के आरोपी के पिता की पीट-पीट कर ह’त्या

दूरबीन न्यूज डेस्क। सिगरेट चोरी करने के आरोपी के पिता की पीट-पीट कर ह’त्या। सिंघिया थाना के माहे पंचायत के मोरवाड़ा गांव स्थित एक दुकान से सिगरेट की चोरी करने के आरोपी के पिता की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। इस मामले में िागरेट चोरी करने के आरोपी बाबर अली की पत्नी व मृतक सबराती नदाफ की पुतोह गुलनाज खातून ने सिंघिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में मोरवाड़ा गांव के फूलो मुखिया, राजा राम मुखिया, रघुवीर मुखिया, मीरा देवी, वीएाा देवी, मनीषा देवी, कविता देवी, मलो देवी, राजा राम मुखिया समेत नौ लोगों पर अपने ससुर की चाकू, टेंगारी व लाठी से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

आवेदन में कहा गया है कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग बाबर अली पर फुलो मुखिया की दुकान से सिगरेट चुराने का आरोप लगा रहे थे। जिसका उसके ससुर सबराती नदाफ ने विरोध किया। उसके ससुर ने का कहना था कि उसके पुत्र ने चोरी नहीं की है। उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। बहस के बीच ही सभी एकजुट होकर उसके ससुर पर हमला कर दिया। चाकू से आंख के बगल में वार कर दिया। जिससे वे लहूलुहान हो बेहोश नीचे होकर गिर गए।

उसके बाद भी सभी ने उन पर हमला जारी रखा। उन्हें बचाने के लिए पुतोह व परिवार के अन्य लोग गये तो उनकी भी पिटाई की। लोगो के जुटने के बाद उनको छोड़ा। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसके ससुर की मौत हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की सही जानकारी मिलेगी। इधर, कुछ लोगों का कहना है कि सबराती नदाफ पहले से बीमार था। बहस के दौरान हर्टअटैक से उसकी मौत हुई।