Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूसा के दिघरा में दो बाइक की सीधी टक्कर में चार जख्मी

दूरबीन न्यूज डेस्क। पूसा के दिघरा में दो बाइक की सीधी टक्कर में चार जख्मी। पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग के दिघरा व गढ़िया चौक के बीच मंगलवार की शाम दो बाइक की आमने सामने टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए। घायलों को अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की घायलों में धोबगामा मालिकौर गाव का सरोज कुमार, कुंदन कुमार के अलावा ठहरा गोपालपुर का एक युवक व एक अन्य शामिल है।

मौजूद लोगो की माने तो घायलों में दो युवकों को वैनी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जिसमे एक को रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरे का इलाज जारी है। इधर ठहरा गोपालपुर के एक युवक का इलाज गढ़िया चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। उसकी स्थित गंभीर बताई गई है। हालाकि घायलों के पहचान की आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। इधर घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के दरोगा गोरख सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे। पूसा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की युवकों की पहचान नही हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।