दूरबीन न्यूज डेस्क। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित व कमला बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक का हुआ स्वागत। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कार्यक्रम में असम गुवाहाटी जाने के क्रम में कमला बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक सह भारत नेपाल मैत्री संगठन के मुख्य कार्यकारी विक्रम यादव जी एवं अभियान के मीडिया प्रभारी नरेश चंद्र बरबरिया का समस्तीपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया l
प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दुधपूरा समस्तीपुर के सभागार में पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले सामाजिक संगठन के साथ उन्होंने एक बैठक भी किया। जिसमें कमला बचाओ आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया बताते चले कि विक्रम यादव नेपाल और भारत में जल पुरुष के रूप में चर्चित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हैं । कमला नदी की रक्षा के लिए एक लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैंl
मौके पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा आधुनिक अर्पण संस्थान के निर्मला पाठक द एलिट सोसाइटी के जितेंद्र कुमार कपि शिव शिक्षा सेवा आश्रम के हरीवंश कुमार रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के कर्ण कुमार राजा कुमार शिबू कुमार युवा पर्यावरण प्रेमी ट्री बाय कन्हैया कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे l
नेपाल से भारत की धरती पर आए दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को तिरंगे से बना पाग अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गयाl कमला नदी समस्तीपुर जिले से होकर भी गुजरती है और उसके संरक्षण के लिए जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने हेतु जल्द ही कमला राजघाट सतिघाट त्रिवेणी संगम जगमोहरा के समीप सेमिनार का आयोजन किया जाएगा l आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कियाl