यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। नेपाल विमान हादसे में रामनगर के तीन की मौत, नेपाली टोला के थे रहने वाले, बस गये काठमांडू में। नेपाल के काठमांडू में विमान हादसे में रामनगर के मनुराज शर्मा, उनकी पत्नी प्रीजा खटीवाडा व चार वर्षीय पुत्र अधिराज शर्मा की मौत हो गई। नेपाली टोला निवासी राम उपाध्याय मनुराज रामनगर के नेपाली टोला निवासी स्व. लोकराज शर्मा के पुत्र थे। वे काफी दिन पूर्व नेपाल में जाकर बस गये थे। उन्होंने नेपाल की नागरिकता भी ले ली थी।
वे शौर्य एयर लाइन्स में इंजीनियर थे। बुधवार को वह अपनी पत्नी प्रीजा व पुत्र अधिराज के साथ विमान में सवार होकर काठमांडू से पोखरा जा रहे थे। लेकिन यह प्लेन उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया। मनुराज शर्मा के परिवार का कोई सदस्य अब रामनगर में नहीं रहता है। उनके पिता की मृत्यु भी काफी पहले हो चुकी है।
इस सबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मरम्मत के बाद सौर्य एयरलाइंस का विमान टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। मरने वाले 19 लोगों में से 17 शौर्य एयरलाइस के ही लोग थे। सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी मौत की जानकारी मिली।