यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में जिप उपाध्यक्ष के विरोध में 25 सदस्यों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, जिप अध्यक्ष व डीएम को सौंपा पत्र। समस्तीपुर में एक बार फिर जिला परिषद की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी। जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी पर असंतोषजनक कार्य प्रणाली सहित पांच आरोप के विरूद्ध 25 सदस्यों ने अविश्वास व्यक्त किया है। इस कड़ी में बुधवार को इन सदस्यों ने जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी एवं डीएम से मिलकर पत्र सौंपा है। अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर कर रहे हैं।
जिप अध्यक्ष को सौंपे गए पत्र में आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा है कि लगभग ढ़ाई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी माननीय उपाध्यक्ष अपने कार्यालय प्रकोष्ट में साल में दो बार हीं 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को आती हैं एवं जिला परिषद, समस्तीपुर के संकल्पों एवं योजनाओं के कार्यान्वयन में इनका सहयोग नहीं रहता है। जिला परिषद सदस्यों के साथ आपसी मंत्रणा नहीं करती हैं तथा मनमाने ढंग से कार्य करती हैं इनका कार्यालय पर कोई पकड़ नहीं रहा।
इसके चलते विभिन्न योजनाओं की राशि भी ससमय खर्च नहीं हो पाता हैं। योजनाओं के संचालन में सिर्फ अपने क्षेत्र में अधिक राशि का कार्य कराने हेतु हमेशा प्रयासरत रहती हैं। अध्यक्ष महोदया को जिला परिषद के सुचारू ढंग से संचालन में सहयोग नहीं करती हैं। उपाध्यक्ष के रूप में निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करती हैं। इस लिए हम सदस्यगण उपाध्यक्ष के कार्यशौली से भी नाराज हैं क्योकि इनके कार्यकाल में एक भी कार्य जनहित में स-समय नहीं हो पा रहा है।
इस लिए जिप उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के प्रति अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे हैं तथा अध्यक्ष से आग्रह किया गया है कि बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 70 (4) (1) के प्रावधान के अनुसार जिला परिषद के हित में अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतु जिला परिषद की विशेष बैठक आहुत करने की कृपा करें।
अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले में जिप सदस्य ठाकुर उदय शंकर, मंजू देवी, अरुण कुमार, संतोष कुमार, सुनीता देवी, उषा कुमारी, पुनीता कुमारी, फरहत प्रवीण, सुजीत कुमार सिंह, अमृत कुमार चौधरी, प्रियंका कुमारी, स्वर्णिमा सिंह, अरूण कुमार, प्रतिभा कुमारी, विभा देवी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, सबिता देवी, जितेंद्र राम, प्रिया राज, अनिता कुमारी, सीता देवी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।
समस्तीपुर स्टेशन पर 40 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को RPF ने दबोचा