Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक जख्मी, गंभीर हालत में किया गया रेफर

यहां क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। समस्तीपुर में सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक जख्मी, गंभीर हालत में किया गया रेफर। समस्तीपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत भी हो रही है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गया।

जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी अर्जुन दास के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि निजी वाहन से दीपक बारात से लौट रहा था। इसी दौरान एक मवेशी सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन को दिया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बगल के एक दीवाल से जा टकराया।

घटना में स्कार्पियो चालक दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद और परीजनों ने उन्हें कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉक्टर चंदन कुमार चौधरी ने मरीज की ईलाज की और बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मोहनपुर में ठनका गिरने से हुई मछुआरा युवक की मौत