Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर सीनियर डीसीएम शुचि सिंह का जबलपुर तबादला, रेलवे बोर्ड ने जारी किया पत्र

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर सीनियर डीसीएम शुचि सिंह का जबलपुर तबादला, रेलवे बोर्ड ने जारी किया पत्र। समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत सीनियर डीसीएम शुचि सिंह को रेलवे बोर्ड ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर तबादला कर दिया है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड के डिप्टी सेके्रटरी आशा मुरलीधरण ने पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना हाजीपुर जीएम को दी है।

साथ ही इसकी प्रतिलिपी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है। विदित हो कि आरआरबी के द्वारा भेजे गए टीटीई व बुकिंग क्लर्क को पूर्व सीनियर डीसीएम के द्वारा किए गए पोस्टिंग पर सवाल उठाते हुए सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने सभी कर्मियों को वापस मुख्यालय बुला लिया था।

जिसके कारण इन कर्मियों को 25 दिनों तक मुख्यालय में ही रहना पड़ा। इसको लेकर मंडल में काफी गहमागहमी हुई। जिसके बाद डीआरएम ने सीनियर डीसीएम शुचि सिंह को वापस हाजीपुर मुख्यालय के लिए विरमित कर दिया था। बतादें कि शुचि सिंह ने इसी वर्ष 15 मई को समस्तीपुर में योगदान की थी।

मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत चयनित 9888 अधिकारियों को दिया नियोजन पत्र