Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के विरोध में समस्तीपुर में निकाला गया जुलूस

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के विरोध में समस्तीपुर में निकाला गया जुलूस। यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ में एक सौ से अधिक लोगों की मौत के विरोध में माकपा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला। विभिन्न मार्ग से गुजरने के बाद जुलूस स्टेशन चौक पहुंच सभा मे बदल गया। इसमें वक्ताओं ने महादेव के नाम पर बाबा हरिनारायण पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि अंधविश्वास के कारण ही सैकड़ों लोगों की मौत हुई। हत्या हजारों घायल हुए।

राम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई सभा को जिला सचिव रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, महेश कुमार, उपेंद्र राय, भोला राय छोटू भारद्वाज, नीलकमल, नरसिंह राय, विष्णु देव शर्मा, संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार से बाबा हरिनारायण को फांसी देने, सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया।

पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को लेकर पप्पू यादव ने उड्डयन मंत्री से की वार्ता, सौंपा ज्ञापन