Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

22 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, सुल्तानगंज सीढ़ी घाट खतरनाक, बैरिकेडिंग भी ध्वस्त

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। 22 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, सुल्तानगंज सीढ़ी घाट खतरनाक, बैरिकेडिंग भी ध्वस्त। श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है। काफी संख्या में सुल्तानगंज में कांवरियों का यहां आना मेला उद्घाटन पूर्व प्रारंभ हो जाता है। यहां गंगा घाट श्रावणी मेला में बाढ़ प्रमंडल भागलपुर द्वारा बनाया जाता है।

जो शुरू नहीं किया है। बैरिकेडिंग के पूर्व घाट समतलीकरण करने में भी समय लगता है। अब तक समतलीकरण का भी कार्य शुरू नहीं हुआहै। गंगा घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालु अमित कुमार ने बताया कि कि जलस्तर बढ़ने से घाट पर मिट्टी का धंसना गिरने से घाट खतरनाक सा बन गया है। मेला का समय कम बचा है। लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है।

इधर, सुल्तानगंज में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होना जारी है। सुल्तानगंज में रविवार को गंगा का जलस्तर 26.77 मीटर था, जो सोमवार की सुबह बढ़कर 26.91 मीटर हो गया। जलस्तर बढ़ने के कारण अजगैवीनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट खतरनाक बनते जा रहे हैं। नगर परिषद द्वारा श्रद्धालुओं के लिए करवाए गए बांस बैरिकेडिंग ध्वस्त हो चुके हैं।

हाफ पैंट पहन फरियाद सुनने वाले दारोगा जी को किया गया लाइन हाजिर, सोशल मीडिया पर कई तस्वीर हुआ था वायरल