यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार के समस्तीपुर, आरा, हाजीपुर, छपरा एवं भागलपुर स्टेशन पर खुलेगा जन औषधि केंद्र। रेलवे ने समस्तीपुर स्टेशन पर भी जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। अब यहां के यात्रियों को भी कम दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवा के लिए ट्रेन छोड़ने की जरुरत नहीं होगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि देश में 61 स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इसमें बिहार के समस्तीपुर, आरा, हाजीपुर, छपरा एवं भागलपुर स्टेशन शामिल हैं। जहां शीघ्र ही जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।
सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और आम लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और उपभोग्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रेलवे ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं कॉनकोरस में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन, दरभंगा एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित देश के 50 रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इन जनऔषधि केंद्र के तहत विभिन्न उत्पादों में 1963 दवाइयां और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल है।
रोजगार के अवसर : 27 जून को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन