Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खानपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन, जिप ने कहा, खेलने से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। खानपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन, जिप ने कहा, खेलने से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास। समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडक्षेत्र के इलमासनगर कोल्ड स्टोरेज स्थित ग्राउंड में शनिवार को एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन स्थानीय जिलापर्षद स्वर्णिमा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह, पंचायत समिति सदस्य मिंटू राय, वार्ड सदस्य मो मुर्सिद खान तथा समाजसेवी डॉ लाल बाबू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

वहीं खेल की शुरुआत जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य मिंटू राय ने बैटिंग तथा बोलिंग कर के किया। साथ हीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण सिंह एवं समाजसेवी डॉक्टर लाल बाबू ने हैंड सेक करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दीं। बता दें कि आयोजनकर्ता मो रमजानी, मो आशिक तथा मो सलामत ने एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है जिसमे आठ टीम के खिलाड़ी खेले।

जिसके अंर्तगत बैंगलोर व राजस्थान, गुजरात व मुंबई, पंजाब व चेन्नई और कोलकाता व दिल्ली के नामकरण किए गए टीम खेली। सभी टीम के लिए आठ – आठ ओवर का खेल आयोजित था। सर्वप्रथम कानूविशनपुर (बैंगलोर) के साथ मुन्ना चौक (राजस्थान) की टीम खेली जिसमें टॉस जीतते हुए कानुविशनपुर की टीम ने बैटिंग करके आठ ओवर में 67 रन बनाया।

जवाबी वल्लेवाज मुन्ना चौक की टीम ने 05 ओवर में 68 रन बनाया।फाइनल खेला गुजरात एवं पंजाब के बीच खेला गया।

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि खेल हमें आपसी भाईचारा और प्रेम सिखाती है। खेलने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि टीम भावना से खेलने वाले खिलाड़ी हमेशा जीतती है। अतः पूरे नियम कायदे का पालन करते हुए खेलना चाहिए। ताकि अच्छे खेल खेलकर खिलाड़ी राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपनी पहचान समाज में बना सकते हैं। खेल में अच्छे प्रदर्शन कर राज्य तथा देश का नाम रौशन कर सकेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों की अच्छे तरह से खेलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के साथ साथ मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज को कप, शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। खेल का कॉमेंटेटर मो महताब और मो कलाम थे। जबकि इंपायर मो फिरोज तथा मो आशिक थे। स्कोरर के रूप में मो साकिब खान कार्य देख रहे थे।

मौके पर लाल बाबू सिंह, कुंदन कुमार, नितेश कुमार, डॉक्टर अनिकेत कुमार, दिलीप कुमार राम, मो चांद, मो राजा, मो जुग्गा, मो अरमान, मो एहसान, मो जाहिद, मो बादशाह, मो जाबिर सहित दर्जनों खिलाड़ी तथा सैंकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

कल्याणपुर में नहाने गए किशोर की तालाब में डूबने से हुई मौ’त