Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दर्जिया फूहिया कमला नदी तटबंध तथा करेह नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निरीक्षण

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। दर्जिया फूहिया कमला नदी तटबंध तथा करेह नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निरीक्षण। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बिथान प्रखंड में नाबार्ड द्वारा ऋण संपोषित योजना के तहत दर्जिया फूहिया कमला नदी तटबंध तथा करेह नदी के दक्षिण तटबंध के बीच करेह नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पूल का स्थल निरीक्षण किया गया।

स्थल निरीक्षण के क्रम में पी 4- पी-5 लास्ट स्पेन का स्लैब का कार्य प्रगति पर पाया गया। बताते चलें कि इस पूल में 19 स्पेन हैं और प्रति स्पेन की लंबाई 24 मीटर है। मिट्टी का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। एप्रोच रोड के स्लोप पर बोल्डर पिचिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया।

उपस्थित साइट अभियंता के द्वारा बताया गया कि 15 जुलाई 2024 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस पूल पर यातायात का परिचालन 31 जुलाई 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के द्वारा जिला परिषद की योजनाओं की हुई समीक्षा