Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उत्पाद विभाग ने किया 32 बोतल शराब बरामद, धंधेबाज फरार

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। उत्पाद विभाग में 32 बोतल शराब बरामद, धंधेबाज फरार। समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 32 बोतल विदेशी शराब को जप्त किया है। हालांकि धंधेबाज फरार हो गया। उत्पाद अधीगक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना के खराज हकीमाबाद में छापेमारी की गई।

इस दौरान विभिन्न ब्रांड के 32 बोतल विदेशी शराब को जप्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फरार धंधेबाज की तलाश की जा रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर आरोपी की तलाश की जाएगी।

इधर, समस्तीपुर रेल पुलिस ने खुदीराम बोस पूसा स्टेशन परिसर से लाबारिस हालत में नौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या दो से लाबारिस हालत में शराब बरामद किया गया है। अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

समस्तीपुर में टैंकर की ठोकर से साइकिल सवार 12 वर्षीय बच्चे की मौत पर बवाल, पुलिस बाइक को किया क्षतिग्रस्त