Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में विवाहिता की गला दबाकर ह’त्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में विवाहिता की गला दबाकर ह’त्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस। समस्तीपुर जिले में एक बार फिर महज एक बाइक के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

घटना मुसरीघरारी थाना के बरबट्टा वार्ड संख्या चार की बतायी गयी है। इसमें मृतका के पिता ने मुसरीघरारी में बेटी के ससुराल पक्ष के विरुद्ध लिखित शिकायत किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के वार्ड संख्या चार में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता की गला दवाकर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी गयी। मृतक महिला की पहचान प्रमोद महतो की पत्नी दीपा देवी (25) के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की और मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना के संबंध में मृतका के पिता सरायरंजन थाने के भगवतपुर निवासी अर्जुन महतो ने बताया कि लगभग चार साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी से भगवतपुर गांव निवासी प्रमोद के साथ किया था।

पिछले एक साल से एक बाइक के लिए मेरी पुत्री को हर रोज प्रड़तारीत किया जा रहा था। बाइक के लिए ही उनकी बेटी की ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना उक्त गांव से ग्रामीणों ने फोन पर दिया। वहा जब पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार थे और लाश घर पर था।

इसके बाद इसकी इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दीया है। वहीं मृतका के पिता ने दामाद सहित उसके परिवार के छह लोगों को नामजद किया है।

फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया की विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना में सम्मिलित सभी आरोपी फरार हैं। मामले की जांच की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है