यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। विश्व मलेरिया दिवस: घर के आसपास रखें सफाई व मच्छरदानी का करें प्रयोग, जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसको लेकर तैयारी की गई है। 25 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के अनुसार 25 अप्रैल को सभी सरकारी अस्पतालों में मरीज को मलेरिया से बचाव को लेकर जानकारी दी जाएगी।
ताकि जिले में मलेरिया के प्रति लोगों को जागरुकता के साथ ही जानकारी भी दिया जा सकें। उन्होंने कहा कि मलेरिया की जाँच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।
डॉ विजय कुमार ने बताया कि मलेरिया रोग के प्रति सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। वहीं लक्षण मिलते हैं जांच करने की जरूरत है, ताकि समय रहते समुचित इलाज हो सके।
कब कितने मिले मरीज:
वर्ष —- मरीज की संख्या
2018 – 15
2019 – 40
2020 – 00
2021 – 58
2022 – 08
2023 – 15
2024 – 03
ठंड लगना, कपकपी, सिरदर्द, उल्टी एवं चक्कर आना, तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना। ऐसा प्रतिदिन, एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण हैं।
डॉ विजय कुमार ने बताया कि उपर्युक्त लक्षण होने पर मलेरिया की जाँच के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीज को ले जाएं।
घर एवं घर के आस-पास बने गड्ढ़ो, नालियों, बेकार पड़े खाली डब्बों, पानी की टंकियों गमलों, टायर-ट्यूब में पानी एकत्रित न होने दें। जमे हुए पानी में मिट्टी तेल की कुछ बूंदें डाले।
सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छर भगानेवाली क्रीम या अगरबत्ती का प्रयोग करें। मलेरिया से बचाव हेतु डीडीटी या एसपी छिड़काव में छिड़काव कर्मियों को सहयोग प्रदान करें।