यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। बिहार के औरंगाबाद, गया (सु), नवादा व जमुई (सु) में चुनाव 19 को, जीतनराम मांझी के भाग्य का होगा फैसला। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीटों औरंगाबाद, गया (सु), नवादा व जमुई (सु) में चुनाव होगा।
इन सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर बुधवार की शाम को थम गया। इन सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। गया में 14, औरंगाबाद में 9, जमुई में 7 और नवादा में 8 उम्मीदवार हैं।
पहले चरण की चार सीटों के लिए होने वाले मतदान के दौरान 76 लाख 1 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 39 लाख 63 हजार, 223 पुरुष, 36 लाख 38 हजार 151 महिला एवं 255 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है। गौरतलब है कि इस चरण में देश की 102 सीटों पर मतदान होगा।
पहले चरण की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव की कमान संभाली। इन सभी सीटों पर राजद के ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
वहीं, एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की घोषणा होने के बाद से जमुई, नवादा, गया सीट पर जनसभा की।