यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। प्रशिक्षण: मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य के प्रबंधन हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति। लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु संत कबीर महाविद्यालय में प्रशिक्षण के नौवें दिन मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने हेतु प्रथम पाली में कुल 1091
माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में कराया गया।इस प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य के प्रबंधन हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाती है ताकि प्रेक्षक का तंत्र मजबूत हो सके।
माइक्रो आब्जर्वर मुख्य प्रेक्षक के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करेंगे। माइक्रो आब्जर्वर का मुख्य कार्य वास्तविक मतदान के दिन आवंटित मतदान केन्द्र पर मतदान की तैयारियों का आकलन तथा सूक्ष्मता से
अवलोकन करते हुए मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना। यदि उन्हें किसी मतदान केन्द्र पर यह महसूस हो कि किसी कारणवश मतदान दूषित हुआ है तो उसे तुरंत सामान्य प्रेक्षक की जानकारी में लाये।
माइक्रो आब्जर्वर को अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर माॅक पोल, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, उनकी उपस्थिति, उनका आचरण और उनसे संबंधित निर्देशों का पालन, प्रथम मतदान पदाधिकारी द्वारा सही
मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराना, मतदाताओं को द्वितीय मतदान पदाधिकारी द्वारा लगाए जा रहे अमिट स्याही,17-ए रजिस्टर में मतदाताओं की जानकारी दर्ज करना, मतदान की गोपनीयता,
वास्तविक मतदान से पूर्व और समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन को सील करना सहित अन्य निर्देशों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना।
वहीं मतदान प्रक्रिया के उपरांत माइक्रो आब्जर्वर को मुख्य प्रेक्षक को संग्रहण केन्द्र पर जाकर अपने आवंटित मतदान केन्द्र की संपूर्ण जानकारी की रिपोर्ट लिफाफे में रख कर स्वयं सौंपेंगे तथा उस दिन घटित किसी भी महत्वपूर्ण घटना का सार संक्षेप में उन्हें देंगे।
साथ ही सभी माइक्रो आब्जर्वर को पूरे मतदान प्रक्रिया तथा माॅक पोल कराने की विधि,माॅक पोल के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सीआरसी प्रक्रिया द्वारा डिलीट करना तथा ईवीएम मशीन को सील करने की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षु मतदान अधिकारियों से ईवीएम का हैंड्स आन ट्रेनिंग भी कराया गया।
इसके साथ ही सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं उनके सहयोगी पदाधिकारियों को हैंड्स आन ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के डीपीओ प्राथमिक
शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम, डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा थे।
जिला मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, सुनिल कुमार महतो, मनीष चन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, राकेश कुमार, अनुपम कुमार सिन्हा, कौशल कुमार, राम दयाल सिंह, राकेश रंजन, राम प्रकाश साहू, नवीन चन्द्र सिंह, चन्द्रमणि कुमार, बिनोद कुमार,
एजाज अहमद अंसारी, कौशल किशोर क्रांति, विजय कृष्ण, मिन्टू कुमार, जय कुमार, विश्वामित्र प्रसाद, अमित कुमार, मो फरहाद, सुमित कुमार, अखिलेश कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
दिव्यांग वोटर घर पर भी कर सकते हैं मतदान, इसके लिए करना होगा यह उपाय