यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क, मुजफ्फरपुर। लीची लदान पर मुजफ्फरपुर के व्यापारियों एवं किसानों के साथ रेल प्रशासन की हुई बैठक। लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा के मद्देनजर मुजफ्फरपुर स्टेशन पर लदान हेतु व्यापक प्रबंध किए जाने के संदर्भ में लीची व्यापारियों एवं किसानों तथा रेल प्रशासन के बीच सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक बैठक का आयोजन किया गया l
बैठक में मुजफ्फरपुर स्टेशन के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं लीची व्यापारी और किसान द्वारा रेलवे से लीची लदान के संबंधित सुझावों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान अवगत कराया गया की गाडी संख्या 11062 (जयनगर -लोकमान्य तिलक टर्मि०) में 02 वीपी एवं गाडी संख्या 19484 ( बरौनी- अहमदाबाद ) में 01 वी० पी० की सुविधा दिया जाए। व्यापारियों द्वारा गाड़ी संख्या 13201 (पटना -लोकमान्य तिलक टर्मि०) में दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मि० में लीची लदान हेतु कनेक्टींग ट्रेन की मांग रखी गयी, जिसपर रेल प्रशासन हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।
इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा लीची लदान हेतु पार्किंग जीआरपी बैरक साईड या साउथ साईड में जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया एवं श्रमिक व किसानों के लिए पेयजल की उपलब्धता एवं अन्य सुविधा का आश्वासन दिया। साथ ही लीची लदान हेतु आने वाले वाहनों को निशुल्क पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।
अंत में व्यापारियों द्वारा विगत वर्ष लीची लदान की प्रक्रिया को सुलभ बनाने हेतु रेल प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गई एवं इस वर्ष भी सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया, जिसपर रेल प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधा का आश्वासन दिया गया। बैठक में व्यापारी विजय कुमार ,कुन्दन कुमार, मो अली, रोहित कुमार, राहुल पांडे, नरेश पासवान, अमरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
जयनगर एवं भागलपुर से उधना व नंदूरबार के लिए तथा हावड़ा से हिसार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन