दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। खानपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हांसोपुर में मंगलवार को अविभावक-शिक्षक संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के सेवा निवृत एचएम सर्वेश्वर ठाकुर ने किया।
जबकि संचालन शिक्षक कुंदन कुमार मंडल ने किया। अविभावकों की उपस्थिति में सत्र 2023-24 में 9 वीं एव 11 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल, मोमेंटो और प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं 11 वीं कक्षा में विज्ञान और कला संकाय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्त्री पत्र से सम्मानित कर निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात कही गई।
जिसमें 11 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर रहे प्रेम कुमार कुंदन, द्वितीय स्थान पर संजीव कुमार और तृतीय स्थान पर रही दीपू कुमारी का नाम शामिल है।
वहीं कला संकाय में प्रथम स्थान पर मौसम कुमारी, द्वितीय स्थान पर लीजा राय और तृतीय स्थान पर नीरू कुमारी रही। जबकि 9 वीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान में हिमांशु कुमार, द्वितीय स्थान में ब्यूटी कुमारी और तृतीय स्थान में ऋषि कुमार का नाम शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा की मेहनत और लगन से किया गया कोई भी काम कठिन नहीं होता है।
एक दिन मेहनत रंग जरूर लाती है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया नरेश राय, प्रमोद पोद्दार, अशोक मंडल, अनिल कुमार चौधरी, शिव शंकर प्रसाद राय आदि ने संबोधित किया।
मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार ठाकुर, ठाकुर आराधना कुमारी, रामसेवक चौधरी, अमित कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, रुपा कुमारी, अंजुम आरा, दीपमाला,
गौतम कुमार, सौरभ कुमार, अरकम आदि मौजूद थे। दीक्षांत समारोह के दौरान पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।