दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। ईद, रामनवमी और नवरात्र को लेकर जिले के विभिन्न थाना पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। DM योगेंद्र सिंह एवं SP विनय तिवारी के निर्देश पर सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। साथ ही लोगों को आदर्श आचार संहिता के तहत कार्यक्रमों को करने एवं अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने की। इस दौरान ईद, रामनवमी एवं नवरात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी लोगों को विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गयी।
साथ ही कमेटी को सख्त निर्देश दिया गया कि ईद, रामनवमी एवं नवरात्रा में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। अगर किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो डीजे को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं अफवाह फैलने पर तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया।
एसडीओ ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी के सभी लोगों का मोबाइल नंबर भी थाना का उपलब्ध करा दे, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका सहयोग एवं फीडबैक लिया जा सके। मौके पर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, बीडीओ राहुल कुमार, सीओ सलोनी करण, विद्युत अभियंता गौरव कुमार के अलावे सभी कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।