Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर कॉलेज आयी वैशाली की छात्रा हुई गायब, अपहरण की प्राथमिकी

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर। वैशाली जिले की युवती का समस्तीपुर से अपहरण कर लिया गया। इस मामले में युवती के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र की युवती के पिता ने नगर थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि घटना दो अप्रैल की है। उनकी बेटी मोरवा प्रखंड के एक गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी।

इसी दौरान दो अप्रैल की सुबह वह महिला कॉलेज के लिए सहेली के साथ घर से निकली थी। लगभग दस बजे वह महिला कॉलेज भी पहुंची। इसके बाद उसकी सहेली वापस अपने घर चली गयी, लेकिन उक्त युवती घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। लेकिन कोई पता नहीं चला।

साथ ही मोबाइल भी स्वीच ऑफ बताया जा रहा है। इसके बाद युवती के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की संभावना को जताते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। नगर पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर मामले कीजांच शुरु कर दी है।