Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वारिसनगर CO किया गया हमला, पुलिस ने हमलावर को पकड़ कर रही है जांच

दूरबीन न्यूज डेस्क, समस्तीपुर/वारिसनगर। सीओ धर्मेन्द्र पंडित पर दो युवकों ने हमला कर दिया। हालांकि वे बाल बाल बच गये। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि दो युवक जमीन संबंधी काम को लेकर अंचल कार्यालय गये थे।

उस समय सीओ कार्यालय से निकल गाङी पर बैठ ही रहे थे कि युवकों ने सीओ गाड़ी पऱ हैलमेट से प्रहार कर दिया। इससे गाङी का शीशा फुट गया। सीओ को कोई चोट नहीं लगी है। हल्ला होने पर कार्यालय के कर्मियों में अफरातफरी मच गयी।सभी तुरंत बाहर निकले और सीओ को अंदर ले गये। घटना बुधवार शाम की है।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। सीओ ने बताया कि अपनी सुरक्षा के लिए वे जिला में आवेदन देंगे। वहीं मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से सीओ कार्यालय के कर्मियों में आक्रोश है। उन्होंने सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार को पर हमला करने वाले आरोपी एक जनप्रतिनिधि का पुत्र बताया गया है। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। सा. एचएच