समस्तीपुर/विभूतिपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को फ्लैग मार्च निकाली गयी। इसका नेतृत्व रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी कर रही थीं। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च Flagmarch निकाल कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था एवं
निर्भीक मतदान होने का भरोसा दिया गया। इस दौरान लोगो से अपील करते हुए कहा कि होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपद्रवियों को चिह्नित कर 107 की कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सख्त है। प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वह कोई बेवजह बवाल न खड़ा कर सके। यही वजह है कि पुलिस ने जहां फ्लैग मार्च निकाला है।
पुलिस टीम ने भरपुरा पटपारा, सिंघियाघाट, कल्याणपुर, मुस्तफापुर, महमदपुर सकड़ा, खोकसाहा, नरहन आदि गांव होकर फ्लैग मार्च निकाली गयी। थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराया जाना है। इसलिए क्षेत्र भ्रमण कर उपद्रवी तत्वों को स्पष्ट संकेत दे दिया गया है कि अगर, विधि व्यवस्था में कोई दिक्कत पहुंची तो करवाई होगी।
वैसे उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई में लाने की भी तैयारी तेजी से चल रही है। मौके पर अंचलाधिकारी रंधीर रमण, थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, एसआई अरुण कुमार के अलावे काफी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे।