यहां क्लीक कर दूरबीन व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, (mithila university) दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने सोमवार के अपराह्ण काल में 12 स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण किया, जिनमें संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, भूगोल, दर्शनशास्त्र, मैथिली, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं मनोविज्ञान विभाग शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं से बातचीत करते हुए विभागों में उपलब्ध सुविधाओं एवं समस्याओं से भी रूबरू हुए। उन्होंने आवश्यकतानुसार विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश भी दिया।
निरीक्षण के क्रम में कुलपति के साथ मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अम्बरीश झा तथा समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो मो शाहिद हसन आदि विभागाध्यक्ष भी शामिल थे।