Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खानपुर ब्लॉक के हांसोपुर पुल का पहुंच पथ को लेकर एडीएम ने किया निरीक्षण

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। शिवाजीनगर व खानपुर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत हांसोपुर बंधार सीमा के बागमती नदी पुल के पूर्वी भाग पर बन रहा पहुंच पथ का एडीएम अजय कुमार तिवारी ने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगो व किसानों से वार्ता भी किया। किसानों ने एडीएम से कमर्शियल मुआवजा की भी मांग की। एडीएम ने किसानों को भूमि किस्म की जांच कर उचित मुआवजा जल्द दिलाने का भी आश्वासन दिया।

बता दे की इस पहुंच पथ निर्माण को लेकर 27 जुलाई को डीएम योगेंद्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए हांसोपुर पुल का निरीक्षण भी किया था और विभागीय अधिकारियों को 31 दिसंबर तक पुल का पहुंच पथ बनाने का निर्देश दिया था। इस पथ में बंधार एवं बल्लीपुर मौजा का जमीन पड़ता है। पुल के पहुंच पथ बन जाने से खानपुर एवं शिवाजीनगर के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इससे लोगों का 5 साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। पुल के पहुंच पथ बन जाने से लोगों में खुशी का माहौल है। मौके पर ईस्क्यूटिव इंजीनियर दयानंद कुमार, कर्मचारी राकेश रोशन मिश्रा, मुन्ना शेखर, अंचल अमीन धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे।