यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा गुरुवार को दानापुर मंडल के राजगीर -तिलैया रेलखंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की। महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा सर्वप्रथम राजगीर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, साफ़-सफाई आदि का गहन निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने पैनल रुम का भी निरीक्षण किया एवं ऑन ड्यूटी रेलकर्मी से वार्ता कर उनकी कार्य कुशलता को परखा एवं संरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए गाड़ियों के सुगम परिचालन हेतु निर्देशित किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। इसी कड़ी में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा राजगीर स्टेशन के पुनर्विकास हेतु जारी निर्माण कार्य का जायजा भी लिया गया।
महाप्रबंधक ने पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की तथा निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात् महाप्रबंधक ने तिलैया जंक्शन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलटिंग एरिया की साफ़-सफाई एवं उपलब्ध यात्री सुविधा आदि का जायज़ा लिया। आज के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा जेठियन एवं ओरो स्टेशन के बीच रेलपुल संख्या-47 का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का मुआयना किया गया।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक सिगरियावां में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर रेक परिचालन आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने कंपनी के सिनियर प्रेसीडेंट एवं अन्य अधिकारियों के साथ कारखाना का मुआयना किया तथा सीमेंट उत्पादन से जुड़ी सामग्रियों की अनलोडिंग एवं सीमेंट बैग की लोडिंग प्रक्रिया आदि को देखा।
निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य इंजीनियर डॉ. अमित गर्ग, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।