यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। उत्तर बिहार के जिलों के अनेक स्थानों पर अगले 24 घंटों मे हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यह नमीयुक्त पूरवा हवा के वायुमंडल में प्रवेश के कारण संभावित है। डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने मंगलवार का 18 फरवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 5 से 6 किमी प्रति घंटा की गति से पछुआ हवा चल सकता है। विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ.ए.सत्तार ने बताया कि इस दौरान 14-15 फरवरी को पूरवा हवा भी चलने की संभावना है।
इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 90 एवं दोपहर में 60 से 70 प्रतिशत रह सकता है। पूर्वानुमान की अवधि अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री एवं न्यूनतम 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इधर मौसम पूर्वानुमान से पूजा समितियां अतिरिक्त तैयारी में जुट गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान यदि सच निकला तो मां सरस्वती की पूजा का रंग फीका पर सकता है। हलांकि छात्रों के उत्साह में कमी की संभावना नहीं है।