Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कैंसर जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, पटोरी में 53 मरीजों की हुई जांच

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर 53 मरीजों की जांच पड़ताल हुई। चेतना सामाजिक संस्था, समस्तीपुर के तत्वावधान में तथा बिहार वोलेन्टरी हेल्थ एसोसिएशन के मार्गदर्शन में गोला रोड, पटोरी बाजार में कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 53 लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांचोपरांत, ब्लड प्रेशर एवं सुगर जांच और आवश्यक दवा प्रदान की गई।

डॉ धीरज कुमार ने सभी लाभार्थियों कि स्वास्थ्य जांच किया तथा राजीव कुमार ने ब्लड प्रेशर एवं सुगर जांच में सहयोग किया। जबकि दवा वितरण उदय कुमार ने किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि संस्था स्वास्थ्य पंचायत निर्माण के लिए पटोरी अनुमण्डल के सिउरा, चकसाहो, पटोरी, रसलपुर, अदलपुर, अन्दौर, लगुनिया एवं समस्तीपुर अनुमण्डल के अहमदपुर गंगसारा में 04 से10 फरवरी 2024 तक कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करेगी।

इस कड़ी में महादलित बच्चों और महिलाओं व अन्य लोगों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर उनके द्वार कार्यक्रम संचालित कर रही है। कार्यक्रम के सफल संचालन में रिंकू कुमारी, अनामिका कुमारी, अमित कुमार, उमाशंकर सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।