यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के दुबहा मंदिर के समीप इलाज कराकर बाइक से लौट रहे मां बेटा को हाईवा ने रौंद दिया। जिससे महमद्दीपुर निवासी महेश चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी राजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र अविनाश बाल-बाल बच गया। घटना के बाद हाईवा के चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की तहकीकात में जुटे है।
घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने महमद्दीपुर बोचहा सड़क को बांस बल्ले से जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जिसके कारण अन्य तीन हाईवा सहित कई गाड़ियां की कतार लग गई है। बताया जाता है की मृतका राजू देवी अपने पुत्र के साथ दलसिंहसराय से इलाज कराकर लौट रही थी। बोचहा घाट और महमद्दीपुर के बीच दुबहा में सुलतानपुर की ओर से आ रही मिट्टी लोड हाईवा की चपेट में वह आ गया। जिससे राजु देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अविनाश बच गया।
ग्रामीणों ने बताया की हाईवा के गति तेज होने के कारण बाइक उसके चपेट में आ गया। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, एसआई सोनू कुमार, एसआई नरेश यादव पुलिस बल के साथ कैंप कर रही है। समाचार प्रेषण तक मृतका की लाश, बाइक, और हाईवा घटना स्थल पर ही खड़ी है। मृतका के सैंकड़ों ग्रामीण दुबहा पहुंच चुके है। और उसके पुत्र के आने का लोग इंतजार कर रहे है।