Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रफ्तार का कहर : समस्तीपुर में वाहन की ठोकर से बाइक सवार वैशाली के एक युवक सहित दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। जिले के विभिन्न स्थानों पर रफ्तार का कहर के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोसड़ा रोड स्थित भट्टी चौक की है। जहां एंबुलेंस की ठोकर से बुजुर्ग नारायण गिरी की मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान वैशाली जिले के राजापाकर थाना के अफजल साह के रुप में की गयी है। दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस भट्टी चौक पर एंबुलेंस की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग किसी काम से सड़क पार कर रहे थे। मृतक की पहचान केवस निजामत गांव के 65 वर्षीय नारायण गिरी के रुप में की गयी है। बताया जाता है कि घटना के बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

इधर, दूसरी घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट एसएच 55 की है। जहां ट्रक और बाइक की हुई की टक्कर में बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके कारण बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के बसरा निवास मंजूर साह के पुत्र अफजल साह के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि अफजल अपने सगे संबंधियों के साथ मनिहारी समानों की गांव-गांव में फेरी कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था।

इसी क्रम में शनिवार की सुबह सिंघियाघाट बाजार की ओर से रोसड़ा की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गया। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसके साथी स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर विभूपितुर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।