Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में पीएचसी प्रभारी के बन्द आवास में चोरी, 50 हजार नगदी सहित चार लाख के जेवर उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर/रोसड़ा। शहर के पूर्वी रेलवे गुमती के समीप अवस्थित रोसड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ. उपेन्द्र राम के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुस नकदी व कीमती जेवरात की चोरी कर ली । पीएचसी प्रभारी डॉ. उपेन्द्र राम ने बताया कि चोरों ने आलमीरा में रखे 50 हजार रुपये नकद व तकरीबन चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली है। सूचना पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया व आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने घटनास्थल से चोरों का एक कंबल व ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाला लोहे का रॉड बरामद किया है। घटनास्थल पर मौजूद गृहस्वामी डॉ. उपेन्द्र राम के कर्मियों ने बताया कि डॉ. साहब बीते सोमवार की शाम अपनी पुत्री के साथ पटना चले गये थे। कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन साफ-सफाई के बाद मेन गेट में ताला बंद कर दिया जाता था। शुक्रवार की सुबह जब कर्मी साफ-सफाई को पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गए। कर्मियों ने जब घर के अंदर गए तो देखा कि प्रथल तल पर अवस्थित तीन कमरों का ताला भी टूटा है।

कमरों के अंदर आलमीरा भी टूटा पाया और सामान बिखरा पड़ा था। कर्मियों ने फौरन इसकी सूचना गृहस्वामी को दी। जिसके बाद रोसड़ा थाना को भी सूचना दी गयी। दोपहर बाद पहुंचे गृहस्वामी डॉ. उपेन्द्र राम ने बताया कि चोरों ने तीन कमरों में रखे आलमीरा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं उसमें रखे 50 हजार रुपए नकद व चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। जिसमें मंगलसूत्र, चेन, कान का तीन टॉप्स, पायल आदि जेवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुनसान घर रहने के कारण चोरों ने कई आलमीरा के साथ-साथ कपबोर्ड को खंगाल डाला। सारे सामान बिखरे पड़े थे।

गृहस्वामी ने घटना को अंजाम देने में किसी स्थानीय के होने की आशंका जतायी है। उनका कहना है कि चोरों ने निचले तल पर अवस्थित निजी क्लीनिक के किसी कमरे का ताला नहीं तोड़ा , जबकि प्रथम तल पर अवस्थित आवासीय फ्लैट के सभी कमरों का ताला तोड़ डाला। इधर, इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी नहीं रहने के कारण आरोपियों का हुलिया पता नहीं चल सका है। हालांकि शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।