Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शीतकालीन मेंटेनेंस के लिए 11 जनवरी को फिर घन्टो बाधित रहेगी बिजली, 11 बजे से पहले निपटा लें जरूरी काम

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर की मोहनपुर स्थित 132/33 केवी ग्रीड उपकेन्द्र, मोहनपुर में शीतकालीन मेंटेनेंस होना है। यह कार्य 11 जनवरी 2024 की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे का तक किया जाएगा। जिसके कारण 132/33 केवी पूसा फीडर की यथा पूसा फार्म एवं सिंधिया पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति उक्त समय में बाधित रहेगी। उक्त जानकारी मोहनपुर ग्रीड उपकेंद्र के कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार ने दी।

बता दे की शीतकालीन मेंटेनेंस के कारण गुरुवार को पूसा फार्म एवं सिंघीया पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। जिसके कारण विभाग ने लोगों से दिन के 11:00 से पहले ही अपना जरूरी काम निपटा लेने की अपील करते हुए आवश्यकता अनुसार पानी का स्टोर भी करने की अपील की है।