Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थित दवा दुकान में मिली गड़बड़ी, संचालक से किया गया जवाब तलब

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। जिला औषधी विभाग के द्वारा ताजपुर रोड स्थित राजधानी ड्रग्स एजेंसी नामक दवा दुकान के निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियिमतता मिली। इसको लेकर दुकान संचालक से जवाब तलब किया गया है। सहायक औषधि नियंत्रक निलीमा कुमारी ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि राजधानी ड्रग एजेंसी की जांच की जाएगी। इस दौरान क्रय बीजक क्रमांकित एवं विक्रय अभिलेख संधारित नहीं पाया गया। जिसके कारण संचालक से जवाब तलब किया गया है। जवाब तलब के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

एडीसी नीलिमा कुमारी ने कहा कि जिले में संचालित दवा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित दवा दुकान से जवाब तलब किया जाता है। संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसी दवा दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जिनके पास कोई कागजात एवं लाइसेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि दवा के क्रय विक्रय से संबंधित कागजात दवा दुकानों को रखना अनिवार्य है। साथ ही ग्राहक को जो भी दवा दे तो उसकी रसीद जरूर दें। अन्यथा ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई की गई है।

[the_ad_group id="2521"]