Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुश पुल आधारित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दरभंगा से समस्तीपुर व समस्तीपुर से पटना तक किया गया ट्रायल

यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। पुश पुल आधारित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दरभंगा से समस्तीपुर एवं समस्तीपुर से पटना तक ट्रायल कराया गया। इस दौरान समस्तीपुर जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर डीआरएम विनय श्रीवास्तव के द्वारा जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान मिली कुछ कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया। साथ ही एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर की भी प्रतिनियुक्ति ट्रेन में की गई। डीआरएम के निरीक्षण के बाद पुश पुल आधारित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया।

विदित हो कि पुश पुल तकनीक पर आधारित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कमीशनिंग करने के बाद पहली बार दरभंगा से समस्तीपुर के बीच शुक्रवार की देर रात यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची। इसके  बाद डीआरएम विनय श्रीवास्तव अपने अन्य अधिकारियों के साथ जंक्शन पर पहुंचकर ट्रेन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने इंजन व कोच में भी चढ़कर इंजन की खूबियों को देखा। साथ ही सभी कोच की बारीकियां से जांच की। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कमीशनिंग में कुछ कमियां पाई गई। जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया। जहां से वह दानापुर डिपो जाएगी। कुछ काम दानापुर डिपो में पूरा किया जाएगा। बता दे कि यह ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार के बीच चलाई जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन को ट्रायल के रूप में दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए अयोध्या तक चलाई जाएगी। दरभंगा से अयोध्या के बीच परिचालन की तिथि तो निश्चित नहीं की गई है,  लेकिन रेलवे सूत्रों की माने तो 30 दिसंबर को दरभंगा से अयोध्या के बीच पर चलने की संभावना है।