Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में सिंघिया के मिल्की गांव से मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग महिला हुई लापता, खोजबीन में जुटे परिजन व पुलिस को भी दी गयी सूचना

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। सिंघिया थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी सत्यनारायण कमती की माता वीणा देवी (78) पिछ्ले 4 दिनों से घर से लापता है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध महिला 1 दिसंबर की रात घर से लापता हो गई है। उनके पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्य वृद्ध वीणा देवी के लापता होने से काफी परेशान है। उनके बेटा सत्यनारायण ने बताया कि उनके माता मानसिक रोग से पीड़ित हैं। इसी कारण परिवार में सभी लोग बहुत परेशान है।

उन्होंने बताया कि हमने दर्जनो गांवों व सभी रिश्तेदारों के यहाँ भी खोजबीन किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं लग सका है। वह मोबाइल भी नहीं रखती है। सत्यनारायण ने बताया मेरी माँ के पास रूपये- पैसे भी नहीं है। इसलिए वह कहाँ चली गई यह बात सबको परेशान कर रही है। क्योंकि उनका घर पर किसी से झगड़ा झंझट भी नहीं हुआ, ऐसे में कोई रंजिश का भी सवाल नहीं है। उनके माता के गुमशुदगी से परिवार के सभी सदस्य चिंतित है कि आखिर वो अचानक से कहां चली गई है।

सत्यनारायण ने लोगों से अपील व गुहार लगाई है कि यदि मेरी माँ कहीं किसी को दिखे तो इसकी जानकारी मेरे मोबाइल नंबर 8456901296 पर जानकारी दें। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सिंघिया थाना में माता के गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया हूँ। अब पुलिस से भी उम्मीद है कि वे ढूंढ कर ला सकती है।