Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर मंडल कारा के विचाराधीन बंदी हुआ बेहोश, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर मंडल कर के विचाराधीन बंदी की मौत सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव के मोहम्मद तैयब के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया। इसके बाद नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि मोहम्मद तैयब पिछले दो महीने से मंडल कारा में बंद था। उसके विरुद्ध जानलेवा हमला करने का मामला नगर थाना में दर्ज था। नगर थाना में दर्ज मामले के में ही मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी दौरान मंगलवार की सुबह बाथरूम में वह फिसल कर गिर गया। इसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मंडल कारा अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने बताया कि इलाज के दौरान मौत हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने का मामला है। इसी दौरान मृतक को आरोपी बनाया गया था। जिसमें कल्याणपुर के लदौड़ा गांव के ही एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप था।