समस्तीपुर। छठ के बाद स्टेशनों पर यात्रियों की संभावित भीड़ को लेकर निरीक्षणों का दौर जारी है। इस कड़ी में डीआरएम विनय श्रीवास्तव शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण करने दरभंगा स्टेशन पहुंच गए। डीआरएम सीधे समस्तीपुर से दरभंगा स्टेशन पहुंच गए। अचानक डीआरएम के पहुंचने की सूचना मिलते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म एवं बुकिंग काउंटर पर खड़े यात्रियों से पूछताछ शुरु की। साथ ही स्टेशन पर होने वाले परेशानियों एवं सुविधाओं के बारे में फिडबैक लिया।



स्टेशन के अन्य अधिकारी भी डीआरएम के साथ थे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, बुकिंग काउंटर, पे एंड यूज, एफओबी, पूछताछ, यूटीएस आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं के प्रति सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया। ताकी किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हो सके। बतादें कि छठ के बाद यात्रियों को परदेश वापसी को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है। यात्रियों की भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर रेलवे के द्वारा कई व्यवस्था स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में की गयी है।


