यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। त्यौहार को लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही ट्रेनों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति सभी प्रमुख ट्रेनों में की गयी। इसके बावजूद दिल्ली से ढाई सौ ग्राम बारुद लेकर आरोपी युवक यात्रा करते हुए समस्तीपुर पहुंच गया। लेकिन ट्रेन में ऑन ड्यूटी कर्मी को इसकी भनक भी नहीं लगी है। यूं कहें तो रेलवे की सुरक्षा तंत्र फेल हो गयी, तभी तो आरोपी बारूद के साथ इतनी लंबी सफर कर ली।
अगर समस्तीपुर में विस्फोट नहीं होता तो शायद इसकी भनक यहां भी पुलिस कर्मियों को नहीं लग पाती। संयोग था कि विस्फोट अधिक तगड़ा नहीं था। जिसके कारण बड़ी घटना टल गयी। संयोग था कि रात के समय यह घटना होती तो शायद बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मुख्यालय रेल डीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरोपी युवक के पास से दिल्ली से बरौनी एवं बरौनी से सकरी का ट्रेन टिकट पाया गया। पकड़ाए गए व्यक्ति के हाथ में भी हल्का जख्म पाया गया।
पुलिस के पूछ-ताछ में बताया कि करीब 250 ग्राम बारूद पटाखे के लिए दिल्ली से ला रहे थे। फिलहाल विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। समस्तीपुर रेल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र को समस्तीपुर में पूछताछ किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है। इस मामले में पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई भी की जाएगी। आरोपी पिता पुत्र के पास से समस्तीपुर से बरौनी एवं बरौनी से सकरी स्टेशन का टिकट मिला है।
बताया जाता है कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह पटाखा बनाने के लिए बारूद ला रहा था। इसके पीछे सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। लेकिन दिल्ली से बरौनी और बरौनी से समस्तीपुर तक बारूद लाने की सच्चाई ने रेल पुलिस की सुरक्षा तंत्र को विफल साबितकर दिया। हाई अलर्ट बावजूद ट्रेन में इतनी लंबी सफर तय कर लिया गया, लेकिन सुरक्षा तंत्र को इसकी भनक तक नहीं मिली।